…जब बॉडी डबल को लेकर फूटा कंगना का गुस्‍सा, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे एक क्रु मेंबर पर भड़कती हुई नजर आ रही है. ‘रंगून’ में कंगना का किरदार बेहद चैलेंजिग होगा. फिल्‍म में उनके अलावा सैफ अली खान और शांहिद कपूर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 1:50 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे एक क्रु मेंबर पर भड़कती हुई नजर आ रही है. ‘रंगून’ में कंगना का किरदार बेहद चैलेंजिग होगा. फिल्‍म में उनके अलावा सैफ अली खान और शांहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

वीडियो में कंगना मेकअप रुम में बैठी हुई है और फिल्‍म के क्रु मेंबर को गुस्‍से से डांट रही है. दरअसल शूटिंग के दौरान कंगना को कहा गया कि एक सीन के लिए बॉडी डबल को इस्‍तेमाल किया जायेगा. यह सुनकर कंगना भड़क गई और उन्‍होंने कहा कि,’ ऐसा क्‍या है जो मैं नहीं कर सकती.’

वे आगे कहती है कि,’ मुझे बताओ मत मुझे क्‍या करना है. मैं बॉडी डबल के साथ काम नहीं करती.’ य‍ह कहकर कंगना वहां से उठकर चली जाती है. वहीं मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यह वीडियो एक ऐड शूट के दौरान लीक हुआ है.

https://www.youtube.com/watch?v=KdiIWoJErIk

कंगना इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. तीनों की कलाकार पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version