मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ने सुजीत सरकार के साथ अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरु करने का खुलासा किया है. इस फिल्म में ‘बेबी’ की अभिनेत्री तापसी पन्नू भी काम करेंगी. 73 वर्षीय अभिनेता ने इस फिल्म को ‘नाटकीय’ बताया है. बिग बी इससे पहले फिल्म ‘वजीर’ में नजर आये थे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अगली फिल्म की तैयार कर रहा हूं ….यह सुजीत सरकार की एक नाटकीय फिल्म है.’ पोस्ट के साथ इस फिल्म के लिए संभावित किरदार की तस्वीर भी जारी की गयी. फिल्म का निर्माण सुजीत सरकार कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक अनिरद्व चौधरी करेंगे. फिल्म में बच्चन का किरदार चश्मा और सूट-टाई वाला है.
वह कारोबारी की तरह लग रहे हैं. सुजीत सरकार के साथ बच्चन की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने शूबाइट और पीकू में सरकार के साथ काम किया था. ‘शूबाइट’ अभी प्रदर्शन के लिए जारी नहीं हुयी है, जबकि पिछले साल जारी होने वाली फिल्म ‘पीकू’ में सनकी बूढे की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनय के कई पुरस्कार मिले हैं.