सलमान ने की बच्चों के साथ शूटिंग, तसवीर आई सामने

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए बच्चों के साथ शूटिंग की. 50 वर्षीय अभिनेता अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म के लिए असल पहलवानों से कडा प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बच्चों के एक समूह के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. सलमान ने तस्वीर पर शीर्षक लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 10:58 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए बच्चों के साथ शूटिंग की. 50 वर्षीय अभिनेता अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म के लिए असल पहलवानों से कडा प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बच्चों के एक समूह के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की.

सलमान ने तस्वीर पर शीर्षक लिखा है, ‘‘सुल्तान का सेट’. इन बच्चों के साथ शूटिंग की.’ तस्वीर में सलमान लाल कुर्ता पहने हुए हैं और उन्होंने एक बच्चे को गोद में उठाया हुआ है. वहीं अन्य बच्चे स्कूल की वर्दी में है और उनके साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स हैं. इसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में है. ‘बजरंगी भाईजान’ की यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वे भी इस फिल्‍म में रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगी जिसके लिए वो कड़ी प्रशिक्षण भी ले रही हैं.

Next Article

Exit mobile version