Loading election data...

जानें, ”रॉकी हैंडसम” में अपने अभिनय को लेकर क्या बोले निशिकांत कामत, देखें ट्रेलर

मुंबई : आगामी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में खलनायक का किरदार निभाने वाले निशिकांत कामत ने कहा है कि एक ही समय में अभिनय और निर्देशन करना कठिन काम है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में जॉन अब्राहम और श्रुति हासन मुख्‍य भूमिका में हैं. जॉन एकबार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 11:21 AM

मुंबई : आगामी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में खलनायक का किरदार निभाने वाले निशिकांत कामत ने कहा है कि एक ही समय में अभिनय और निर्देशन करना कठिन काम है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में जॉन अब्राहम और श्रुति हासन मुख्‍य भूमिका में हैं. जॉन एकबार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म का ट्रेलर जारी करने के दौरान निशिकांत कामत ने कहा, ‘एक ही समय में अभिनय और निर्देशन करना बहुत कठिन है. मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं, जो एक साथ अभिनय और निर्देशन करते हैं. जब मैं अभिनय करता हूं, तो एक निर्देशक की तरह सोचना शुरु कर देता हूं….इससे मेरा अभिनय प्रदर्शन खराब हो जाता है. इसलिए जब मैं निर्देशन कर रहा होता हूं तो अपने अभिनय के साथ न्याय नहीं कर पाता.’

उन्होंने कहा, ‘वास्तव में मैं फिल्मों में अभिनय करने से बचता हूं. मैं निर्देशन करंगा अथवा फिल्म के लिए अभिनय करुंगा. निर्देशन हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा.’ ‘दृश्यम’ के निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म में मेरे अभिनय करने का निर्णय अंतिम समय में किया गया. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ प्रमाणन पत्र दिया है, लेकिन निशिकांत को इसकी कोई परवाह नहीं है और वह सेंसर बोर्ड के निर्णय का सम्मान करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘सेंसर के निर्णय से कोई आपत्ति नहीं हैं. हम सेंसर बोर्ड के पास गये और उनसे यू.ए प्रमाण पत्र देने के लिए कहा. उन्होंने फिल्म को ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया और हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं.’

फिल्म के निर्माता सुनील खेत्रपाल ने कहा कि ‘रॉकी हैंडसम’ कोरियाई फिल्म का आधिकारिक पुर्नर्निमाण है. खेत्रपाल ने कहा, ‘यह आधिकारिक पुनर्निर्माण है, लेकिन यह फिल्म का भारतीय संस्करण है और हमने इसमें दर्शकों के संवेदना के अनुरुप परिवर्तन किये हैं.’

https://www.youtube.com/watch?v=hgXerWjTfDc

Next Article

Exit mobile version