8 बार फिल्‍मफेयर पा चुके अनुपम खेर के बारे में जानें 10 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर उन मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्‍होंने पर्दे पर गंभीर से लेकर हास्‍य किरदारों को बखूबी निभाया. उनका जन्‍म 7 मार्च को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था. मुंबई आने के बाद खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्‍थापित करने के लिए खेर को कड़ी मेहनत करनी पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 11:52 AM

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर उन मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्‍होंने पर्दे पर गंभीर से लेकर हास्‍य किरदारों को बखूबी निभाया. उनका जन्‍म 7 मार्च को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था. मुंबई आने के बाद खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्‍थापित करने के लिए खेर को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्‍हें कई रातें रेलवे स्‍टेशन पर भी बितानी पड़ी थी. जानें उनसे जुड़ी 10 दिलचस्‍प बातें….

1. अनुपम खेर ने अपनी स्‍कूली शिक्षा शिमला के डीएवी स्‍कूल से प्राप्‍त की थी. उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से में स्‍टेज परफॉरमेंस भी दी थी.

2. अनुपम खेर के पिता की सैलरी बहुत कम थी और उन्‍हीं के पैसों से पूरा घर भी चलता था. पैसों की तंगी की वजह से अनुपम खेर की मां को गहने तब बेचने पड़े थे.

3. अनुपम खेर ने वर्ष 1982 में फिल्‍म ‘आगमन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद वर्ष 1984 में वे फिल्‍म ‘सारांश’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उन्‍होंने रिटायर्ड व्‍यक्ति का किरदार निभाया था जिसने अपने बेटे को खोया है. इस फिल्‍म के उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला था.

4. उन्‍होंने वर्ष 1985 में किरण खेर से शादी कर ली. किरण भी एक अभिनेत्री थीं और दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी. किरण अनुपम से सीनीयर थी और दोनों की अच्‍छी दोस्‍ती भी थी.

5. किरण खेर पहले से शादीशुदा थी लेकिन अपने विवाहित जीवन से परेशान थी. बाद में उनकी परेशानी इतनी बढ़ी कि उन्‍होंने अपने पति से तलाक ले लिया. बाद में उन्‍होंने अनुपम खेर से शादी कर ली.

6. उन्‍होंने पर्दे पर हास्‍य किरदारों के अलावा विलेन का किरदार भी निभाया था. उन्‍होंने वर्ष 1986 में फिल्‍म ‘कर्मा’ में काम किया था. इस फिल्‍म में उन्‍होंने डॉ. डेंग का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. उनके इस किरदार को आज भी दर्शक याद करते हैं.

7. अनुपम खेर अभी भी स्‍टेज से जुड़े हैं और उसे ही अपना पहला प्रेम मानते हैं. उन्‍होंने तीन दशक के अपने लंबे करियर में लगभग 350 फिल्‍मों में काम किया है.

8. उन्‍होंने कई कलाकारों के साथ स्‍क्रीन शेयर किया जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनके पेयर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. दोनों ने ‘डर’ (1993), ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जायेंगे’ (1995), ‘चाहत’ (1996), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘मोहब्‍बतें’ (2000) और वीर-जारा (2004) जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया था.

9. वर्ष 1989 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘राम लखन’ में काम किया था. फिल्‍म में उन्‍होंने माधुरी दीक्षित के पिता का किरदार नि भाया था. उनके दमदार अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ हास्‍य अभिनेता के फिल्‍मफेयर अवार्ड से सम्‍मानित किया गया था.

10. अनुपम खेर अपने सिने करियर में आठ बार फिल्‍मफेयर अवार्ड से सम्‍मानित हो चुके हैं और दो बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से नवाजे जा चुके हैं. सिने जगत में उनके सर्वश्रेष्‍ठ योगदान के लिए उन्‍हें ‘पद्श्री’ और ‘पद्म भूषण’ से सम्‍मानित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version