कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म की शूटिंग समाप्त की
मुंबई : अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने एक निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘‘अ डेथ इन द गंज’ की शूटिंग समाप्त कर ली है. इस फिल्म में कोंकणा के पूर्व पति रणवीर शौरी और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अभिनय किया है. फिल्म ‘तलवार’ की 36 वर्षीय अभिनेत्री ने टिवट्र पर पोस्ट किया कि […]
मुंबई : अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने एक निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘‘अ डेथ इन द गंज’ की शूटिंग समाप्त कर ली है. इस फिल्म में कोंकणा के पूर्व पति रणवीर शौरी और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अभिनय किया है. फिल्म ‘तलवार’ की 36 वर्षीय अभिनेत्री ने टिवट्र पर पोस्ट किया कि अंतिम की शूटिंग का अंतिम शेड्यूल झारखंड के मकक्लुस्कीगंज में संपन्न हुआ.
उन्होंने लिखा, ‘‘मकक्लुस्कीगंज में हमारी फिल्म अ डेथ इन द गंज की शूटिंग अभी-अभी समाप्त हुई .’ इस फिल्म में विक्रांत मैसी, गुलशन देवैयाह, तनुजा मुखर्जी, ओम पुरी और तिल्लोतमा शोम ने भी अभिनय किया है. फिल्म एक युवा लडके की कहानी है जिसके किरदार का नाम शुटु है. इसके निर्माता अभिेषक चौबे और हनी त्रेहान हैं.