स्‍पेशल सॉन्‍ग के जरिये होगा सिद्धार्थ-आलिया की ”कपूर एंड संस” का प्रमोशन

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, फवाद खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में एक खास गाना सिर्फ प्रमोशन के लिए तैयार किया गया है. खबरों की मानें यह गाना तमिल गाने का हिंदी वर्जन होगा. फिल्‍म में ऋषि कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म को शकुन बत्रा ने डायरेकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 10:44 AM

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, फवाद खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में एक खास गाना सिर्फ प्रमोशन के लिए तैयार किया गया है. खबरों की मानें यह गाना तमिल गाने का हिंदी वर्जन होगा. फिल्‍म में ऋषि कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म को शकुन बत्रा ने डायरेकट किया है.

फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. वहीं बत्रा का कहना है कि,’ यह ऐसी फिल्‍म नहीं है जिसे हम सात गानों में समेट सकें. इस गाने को हमलोगों ने स्‍पेशल प्रमोशन के लिए तैयार किया गया है. यह गाना फिल्‍म के साथ पूरा न्‍याय करेगा. यह गाना दर्शकों को भी बेहद पसंद आयेगा.’

बत्रा ने आगे बताया,’ जब आप इस वीडियो देखेंगे तो यह वैसे ही शुरू होता है जैसा मूल सॉन्ग था. लेकिन हिंदी भाग के शुरू होने से पहले इसमें भारतनाट्यम करते हुए डांसर्स नजर आयेंगे.’ फिल्‍म में पहली बार तीनों कलाकार एकसाथ नजर आनेवाले हैं. सिद्धार्थ और आलिया ने इससे पहले करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में स्‍क्रीन साझा किया था.

Next Article

Exit mobile version