23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें सोनम की ”नीरजा” की कमाई, तोड़ा प्रियंका चोपड़ा का रिकॉर्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘नीरजा’ ने तीसरे हफ्ते में बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 65.24 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही इस फिल्‍म ने एक और महिला केंद्रित फिल्‍म ‘मैरीकोम’ का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. ‘नीरजा’ फ्लाइट अटेडेंट नीरजा भनोट की बायोपिक फिल्‍म है. फिल्‍म में शबाना आजमी भी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘नीरजा’ ने तीसरे हफ्ते में बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 65.24 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही इस फिल्‍म ने एक और महिला केंद्रित फिल्‍म ‘मैरीकोम’ का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. ‘नीरजा’ फ्लाइट अटेडेंट नीरजा भनोट की बायोपिक फिल्‍म है. फिल्‍म में शबाना आजमी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

इस फिल्‍म को लेकर सोनम की खासा तारीफ हो रही है. उन्‍होंने पर्दे पर नीरजा के किरदार के साथ न्‍याय किया है. फिल्‍म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और लिखा,’ फिल्‍म ने मैरीकोम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.’

वर्ष 1986 में हुए पैन एम विमान के अपहरण के दौरान 350 यात्रियों को बचाते हुए अपनी जान गंवाने वाली युवा विमान परिचारिका नीरजा भानोट के जीवन पर बनी इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री सोनम कपूर ने निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें