VIDEO: पति के खिलाफ दीपशिखा ने किया घरेलू हिंसा का केस दर्ज, कहा- ”रोऊंगी नहीं बल्कि…”

जानीमानी टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. उन्‍होंने अपनी शिकायत में कहा है कि केशव ने उनपर हाथ उठाया है. आपकों बता दें दीपशिखा कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी है और वह ‘बिग बॉस 8’ और ‘नच बलिये’ का भी हिस्‍सा रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 10:33 AM

जानीमानी टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. उन्‍होंने अपनी शिकायत में कहा है कि केशव ने उनपर हाथ उठाया है. आपकों बता दें दीपशिखा कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी है और वह ‘बिग बॉस 8’ और ‘नच बलिये’ का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं.

दीपशिखा का कहना है कि,’ केशव दो दिन पहले मेरे घर आये थे. उसने मुझसे पैसों की मांग की, जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. मेरे नाक से खून बहने लगा और मेरे शरीर पर चोटें भी आई. मैं इस घटना के बाद सदमे में थी.’

उन्‍होंने कहा कि,’ उसे लगा कि वह एक आदमी है और वह कुछ भी करेगा तो वह बच जायेगा. लेकिन मैं रोऊंगी नहीं बल्कि इस हरकत के लिए उसे सबक सिखाकर रहूंगी.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि इस मारपीट के बाद वो ठीक से बात भी नहीं कर पा रही है.

इसी घटना के कारण दीपशिखा ने केशव अरोड़ा के खिलाफ बंगुर नगर पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा और चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

आपको बता दें कि दीपशिखा ने वर्ष 2012 में केशव से दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्‍होंने वर्ष 1997 में अभिनेता जीत उपेंद्र से शादी की थी. वर्ष 2007 में दोनों का तलाक हो गया था. दोनों के दो बच्‍चे वेधिका उपेंद्र और विवान उपेंद्र है.

गौरतलब है कि दीपशिखा ने ‘कोयला’ (1997), ‘बादशाह’ (1999), ‘रिश्ते’ (2002) और ‘पार्टनर’ (2007) जैसी कई फिल्मों में काम किया है. केशव अरोड़ा एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक मॉडल भी है.

Next Article

Exit mobile version