…तो क्‍या आमिर यूएस में मनायेंगे अपना 51वां जन्‍मदिन

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिलहाल वे पंजाब के जालंधर से अपनी शूटिंग खत्म कर अपने बेटे से मिलने लॉस एंजिलिस निकल गये हैं. ‘दंगल’ में एक रेसलर की भूमिका निभा रही हैं. खुद को इस किरदार में फिट करने के लिए आमिर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 11:25 AM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिलहाल वे पंजाब के जालंधर से अपनी शूटिंग खत्म कर अपने बेटे से मिलने लॉस एंजिलिस निकल गये हैं. ‘दंगल’ में एक रेसलर की भूमिका निभा रही हैं.

खुद को इस किरदार में फिट करने के लिए आमिर ने जानेमाने रेसलर सुशील कुमार से भी ट्रेनिंग ली है. वहीं सूत्रों की मानें तो उन्‍हें 30 से 40 किलो और वजन कम करना होगा. ताकि वे किरदार के यंग मूमेंट को पर्दे पर साकार कर सकें. आमिर ने इससे पहले अपना वजन बढाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.

आपको बता दें कि आमिर का आगामी 14 मार्च को 51वां जन्‍मदिवस है. दरअसल आमिर यूएस में अपने 21 वर्षीय बेटे जुनैद के पास है. वे बेटे से मिलने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते. जुनैद वहां फिल्‍म एंड एडिटिंग का कोर्स कर रहे हैं.

बताते चलें कि आमिर पेरेंट्स मीटिंग के लिए वहां पहुंचे हैं. खबरें तो यह भी आ रही है कि आमिर अपना बर्थडे अपनी फैमिली के साथ मनायेंगे. आमिर की 80 वर्षीया मां जीनत हुसैन 14 मार्च को अपने बेटे को अपने पास देखना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version