हॉलीवुड अभिनेत्री रुबी ने की दीपिका की तारीफ, जानें क्‍या कहा ?

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री जल्‍द ही हॉलीवुड फिल्‍म में नजर आनेवाली हैं. बॉलीवुड में तो उन्‍होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान किया ही है और अब उनकी हॉलीवुड में भी तारीफ हो रही है. हॉलीवुड अभिनेत्री रुबी रोज दीपिका की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रही है. ‘एक्सएक्सएकक्‍स : द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 9:38 AM

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री जल्‍द ही हॉलीवुड फिल्‍म में नजर आनेवाली हैं. बॉलीवुड में तो उन्‍होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान किया ही है और अब उनकी हॉलीवुड में भी तारीफ हो रही है. हॉलीवुड अभिनेत्री रुबी रोज दीपिका की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रही है.

‘एक्सएक्सएकक्‍स : द रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ में दीपिका और रुबी एकसाथ नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में अभिनेता विन डीजल भी मुख्‍य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. हाल ही में विन डीजल ने दीपिका के साथ कुछ तस्‍वीरें शेयर की थी. खबरों की मानें तो दीपिका इस फिल्‍म में एक्‍शन करती भी नजर आयेंगी.

‘ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक’ की 29 वर्षीया अभिनेत्री से दीपिका के प्रशंसक ने पूछा कि वह विन डीजल अभिनीत फिल्म में सेरेना की भूमिका करने वाली भारतीय सुंदरी के बारे में क्या सोचती हैं. जबाव में रोज ने लिखा, ‘मैं कहां से शुरु करुं… वह काफी विनम्र हैं, काफी सुंदर हैं. एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और मैं उनका सम्मान करती हूं. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि मैं वंडर वुमेन की प्रशंसक हूं.’

इसी तरह से फिल्म में उनके सह अभिनेता डीजल और फिल्म के निर्देशक डीजे कारुसो ने भी दीपिका (30) की जमकर सराहना की है. यह फिल्म 20 जनवरी 2017 को प्रदर्शित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version