…जब शाहरुख को देख बेहोश हुए रणवीर सिंह, देखें वीडियो

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हमेशा कुछ अनोखा करते हैं और इस बार वह शाहरुख के ‘फैन’ बन गए हैं. दरअसल हुआ यह है कि सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘फैन’ के लिए प्रचार कर रहे हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ के कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 1:14 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हमेशा कुछ अनोखा करते हैं और इस बार वह शाहरुख के ‘फैन’ बन गए हैं. दरअसल हुआ यह है कि सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘फैन’ के लिए प्रचार कर रहे हैं.

‘बाजीराव मस्तानी’ के कलाकार सिंह ने डबस्मैश पर किंग खान की इस फिल्म के ‘जबरा फैन’ गाने का एक वीडियो बनाकर इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो में रणवीर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. शाहरुख अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैन’ में डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म के टाइटल सॉन्‍ग को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘सभी तरह के मोशन पोस्टर्स का बाप’ इस वीडियो में सिंह, ‘फैन’ के पोस्टर के आगे गाने पर डांस कर रहे हैं और फिर पीछे से खान उनके सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर सिंह बेहोश हो जाते हैं.

गौरतलब है कि ‘दिल धडकने दो’ के अदाकार सिंह इससे पहले भी एक बार कुछ अनोखा कर चुके हैं. ‘बैंग बैंग’ की रिलीज के दौरान फिल्म के अभिनेता रितिक रोशन ने एक ‘बैंग बैंग डेयर चैलैंज’ दिया था और सिंह उसे पूरा करने के लिए कृष के परिधान में बीच सडक पर नृत्य करने चले गए थे. इसके अलावा सिंह ने ड्यूरेक्स का जो विज्ञापन किया था उसकी भी बहुत चर्चा हुई थी.

Next Article

Exit mobile version