40 करोड़ के कारण हुआ विराट-अनुष्‍का का ब्रेकअप !

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की ब्रेकअप की खबरों ने उनके सभी फैंस को हैरान कर दिया था. दोनों के ब्रेकअप को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अब जो वजह सामने आई है वो आपको चौंका सकती है. खबरों की मानें तो दोनों के अलग होने की वजह ‘पैसा’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 5:13 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की ब्रेकअप की खबरों ने उनके सभी फैंस को हैरान कर दिया था. दोनों के ब्रेकअप को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अब जो वजह सामने आई है वो आपको चौंका सकती है. खबरों की मानें तो दोनों के अलग होने की वजह ‘पैसा’ है.

पहले दोनों के अलग होने की वजह शादी का प्रपोजल माना जा रहा था. अनुष्‍का अपने करियर पर खासा ध्‍यान दे रही है और ऐसे में अभी शादी नहीं करना चाहतीं जिसके कारण उन्‍होंने विराट के शादी के प्रपोजल को नकार दिया था. दोनों ने एकदूसरे को इंस्‍टग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है.

खबरों की मानें तो अनुष्‍का के एक करीबी दोस्‍त ने इस बात का खुलासा किया है कि विराट ने फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ के लिए 40 करोड़ रुपए लगाये थे. फिल्‍म में रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिका में थे. करण जौहर ने इस फिल्‍म से अभिनय के क्षेत्र में डेब्‍यू किया और एक विलेन के किरदार में दिखाई दिये.

अनुराग कश्‍यप की यह फिल्‍म उनकी ड्रीम प्रोजेक्‍ट थी. लगभग 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म से सभी को खासा उम्‍मीदें थी, लेकिन फिल्‍म पहली ही हफ्ते में बॉक्‍स ऑफिस पर धाराशायी हो गई. फिल्‍म ने अपने ओपनिंग वीक में मात्र 16 करोड़ रुपये की ही कमाई की. वहीं विश्‍लेषकों ने भी फिल्‍म के बारे में कुछ खास टिप्‍पणी नहीं की.

वहीं जब विराट ने अनुष्‍का से पैसों के बारे में बात करनी चाही तो अनुष्‍का थोड़ी नाराज हो गई और उन्‍होंने इस रिश्‍ते से किनारा कर लिया. फिलहाल दोनों एकदूसरे से अलग हो गये हैं.

अनुष्‍का इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की तैयारी कर रही है वहीं विराट टी20 वर्ल्‍डकप की ओर ध्‍यान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version