केवल काम करने के लिए फिल्में नहीं कर सकती : रवीना टंडन
मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि वह केवल काम करने के नाम पर कोई फिल्म नहीं कर सकती बल्कि इसकी बजाए दमदार भूमिकाएं चुनने पर ध्यान देती हैं. पिछले साल आयी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में एक मेहमान भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री को लगता है कि […]
मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा है कि वह केवल काम करने के नाम पर कोई फिल्म नहीं कर सकती बल्कि इसकी बजाए दमदार भूमिकाएं चुनने पर ध्यान देती हैं. पिछले साल आयी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में एक मेहमान भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री को लगता है कि कुछ भूमिकाओं ऐसी हैं जिन्हें वे ही निभा सकतीं हैं और वह उस तरह की फिल्में करना चाहती हैं जो उनके दिल को छुए.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं केवल काम करने के लिए कोई फिल्म नहीं कर सकती . मैं वैसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जिनमें सम्मान हो, गरिमा हो, शालीनता हो. इंसान को समय के साथ परिपक्व होना चाहिए और ऐसी भूमिकाएं हैं जिन्हें मैं नहीं कर सकती.’ 41 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘इसलिए इंसान को परिपक्व होना चाहिए और समय के साथ बदलना चाहिए. मैं हर विधा की फिल्म के लिए तैयार हूं लेकिन जब फिल्में चुनने की बात आती है तो मुझे कुछ आकर्षित नहीं करता.
मैं हमेशा वैसे विषयों वाली फिल्में करना चाहती हूं जो मेरे दिल के करीब हों.’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री रेडियो एफएम चैनल 92.7 बिग एफएम पर ‘कुछ पन्ने जिंदगी के’ कार्यक्रम में अपने करियर के बारे में बातें करती सुनायी देंगी. कार्यक्रम 13 मार्च को रात नौ बजे से 11 बजे के बीच आएगा. रवीना फिल्मकार अब ओनिर की अगली फिल्म ‘शब’ में नजर आएंगी.