नयी दिल्ली : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी नयी फिल्म की घोषणा कर दी है. फिल्म निर्माता शूजित सरकार की अगली फिल्म ‘पिंक’ है जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर फिल्म की शीर्षक का खुलासा किया.
उन्होंने लिखा, ‘फिल्म का शीर्षक ‘पिंक’ है जिसकी शूटिंग दिल्ली में चल रही है.’ इस फिल्म में सीनियर बच्चन के साथ ‘बेबी’ की अभिनेत्री तापसी पन्नू भी नजर आयेंगी. हाल ही में ऐसे खबरें आ रही थी बिग बी की आगामी फिल्म का नाम ‘ईव’ है.
T 2172 – It is 'PINK' .. ! the title of the film now on shoot in Delhi .. pic.twitter.com/rLpmQLkwZs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2016
आमिर इससे पहले फिल्म ‘वजीर’ में नजर आये थे जिसमें उन्होंने एक विकलांग व्यक्ति का किरदार निभाया था. फिल्म में फरहान अख्तर और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में थे.