इलयाराजा को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

चेन्नई: चर्चित संगीतकार इलयाराजा को आज ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.सूत्रों ने कहा कि राजा (70) को एंजीओप्लास्टी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. न्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी गई है.हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इलयाराजा ने रजनीकांत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 8:05 PM

चेन्नई: चर्चित संगीतकार इलयाराजा को आज ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.सूत्रों ने कहा कि राजा (70) को एंजीओप्लास्टी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है.

न्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी गई है.हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इलयाराजा ने रजनीकांत और कमल हसन जैसे कलाकारों के लिए तमिल सिनेमा में कई संगीतमय हिट बनाई हैं.उन्होंने ‘सदमा’ ‘चीनी कम’ ‘पा’ जैसी हिन्दी फिल्मों में भी सुपरहिट संगीत दिया है.

Next Article

Exit mobile version