10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना-रितिक ने की एकदूसरे पर आरोपों की बौछार, जानें पूरा मामला ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच लडाई ने गंभीर रुप ले लिया है. दोनों अपनी लडाई अदालत में ले गए हैं. दोनों कलाकारों ने आरोपों की बौछार करते हुए एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे. इससे पहले दोनों कलाकारों के आरोप प्रत्यारोप की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चल […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच लडाई ने गंभीर रुप ले लिया है. दोनों अपनी लडाई अदालत में ले गए हैं. दोनों कलाकारों ने आरोपों की बौछार करते हुए एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे. इससे पहले दोनों कलाकारों के आरोप प्रत्यारोप की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चल रही थीं लेकिन अब यह दो कानूनी नोटिसों के माध्यम से सार्वजनिक हो गयी हैं.

42 साल के रितिक ने पहले ‘क्रिश 3′ की अपनी सह-कलाकार को कानूनी नोटिस भेजा जिसमें उन्होंने मांग की कि कंगना एक संवाददाता सम्मेलन कर माफी मांगे और दोनों के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर स्थिति साफ की. रितिक प्रेम प्रसंग की खबर को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं.

28 साल की कंगना ने कहा कि वह ‘मंदबुद्धि’ वाली किशोरी नहीं हैं और उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने इसकी बजाए रितिक को एक नोटिस भेज कर अपना नोटिस वापस लेने या आपराधिक मामले का सामना करने की चेतावनी दी.कंगना ने कथित रुप से एक साक्षात्कार में रितिक को इशारों इशारों में अपना ‘बेवकूफ पूर्व प्रेमी’ बताया था जिसके लिए रितिक ने उन्हें नोटिस भेज कर माफी मांगने के लिए कहा. दूसरी तरफ कंगना ने अपने नोटिस में रितिक पर दोनों के संबंधों पर पर्दा डालने की एक बेवकूफाना कोशिश करने का आरोप लगाया.

रितिक के वकील दीपेश मेहता द्वारा गत 26 फरवरी को भेजे गए नोटिस में कहा गया, ‘पिछले कुछ समय से आप (कंगना) अप्रत्यक्ष रुप से कह रही है और प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म जगत एवं विस्तृत रुप में सार्वजनिक स्तर पर एक छवि गढने की कोशिश कर रही है कि मेरे मुवक्किल (रितिक) और आपके बीच कोई संबंध थे.’

रितिक के चार पन्नों के नोटिस में कहा गया, ‘हमारे मुवक्किल का कहना है कि इसका उल्लेख करने की जरुरत नहीं है कि उनके और आपके बीच कोई संबंध नहीं थे. आप एक गलत बात फैलाने की कोशिश कर रही हैं और गलत उद्देश्यों एवं दुर्भावना से प्रचार हासिल करना चाहती हैं.’

वहीं एक मार्च को अपने 21 पन्नों के जवाब में कंगना ने कहा, ‘वह कोई मंदबुद्धि वाली किशोरी नहीं हैं जो प्यार में पागल हो गयी हों और उन दोनों के बीच जो भी हुआ उसमें दोनों पक्षों की पूरी रजामंदी थी.’

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने नोटिस में कहा, ‘यह दर्ज करना मुनासिब है कि आपके मुवक्किल ने पूरे समय मेरी मुवक्किल की मदद की और उनके साथ जुडे रहे. उन्होंने साथ ही उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. मेरी मुवक्किल द्वारा भेजे गए ईमेल को लेकर आपत्ति जताने से जुडा उनका कोई संवाद नहीं है. इससे पता चलता है कि उन्होंने ईमेल अपनी सहभागिता और रजामंदी से हासिल किए.’

सिद्दीकी ने कहा, ‘रितिक का ऐसी चीजें करना शायद उनका अब तक का सबसे मूर्खतापूर्ण काम है. वह खुद को बेवकूफ की तरह पेश कर रहे हैं. सात दिन हो गए हैं और हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘हम नोटिस को लेकर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि तथ्य एवं कानून हमारे साथ हैं.’ वहीं कंगना के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर रितिक के वकील ने कहा कि वह इस समय इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते.

रितिक ने अपने नोटिस में कहा है कि उन्होंने और कंगना ने केवल दो फिल्मों में साथ काम किया है और पेशेवर संबंधों के अलावा दोनों के बीच किसी भी तरह का सामाजिक, व्यक्तिगत, दोस्ताना और…या अंतरंग संबंध नहीं था. रितिक के नोटिस के अनुसार दोनों 24 मई, 2014 को करण जौहर के जन्मदिन की पार्टी में मिले थे जहां कंगना ने उनके पास आकर ‘क्वीन’ फिल्म में उनके काम की तारीफ के लिए अभिनेता द्वारा भेजे गए ईमेल को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया.

नोटिस में कहा गया, ‘इसपर हमारे मुवक्किल ने आपसे कहा कि उन्होंने अब तक वह फिल्म नहीं देखी है. उन्होंने यह भी साफ किया कि आपको जिस ईमेल आईडी से मेल मिला वह उनका नहीं है और उन्होंने आपको अपना असली ईमेल आईडी दिया.’ नोटिस में कहा गया कि अभिनेता पहले ही दिसंबर, 2014 में फर्जी ईमेल आईडी को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर शाखा में शिकायत दर्ज करा चुके हैं.

इसमें कहा गया, ‘रितिक का असली ईमेल आईडी जानने के बाद आपने (कंगना) उन्हें ढेर सारे ईमेल भेजे. मेरे मुवक्किल ने सारे ईमेल (कुल 1439) नजरअंदाज करने की कोशिश की जबकि इससे उनका मानसिक शोषण हुआ और उन्होंने तनाव झेला.’

नोटिस के अनुसार, ‘हमारे मुवक्किल को ईमेल भेजने के अलावा आप फिल्म जगत में भी लोगों को उनके साथ अपने प्रेम प्रसंग की बात बताती रहीं, इसके बाद हमारे मुवक्किल को एक ‘बेवकूफ पूर्व प्रेमी’ कहा.’ कंगना ने अपने नोटिस में दावा किया कि रितिक ने खुद उन्हें वह ईमेल आईडी दिया था जिसपर मई, 2014 तक दोनों के बीच बातचीत होती रही.

अभिनेत्री के नोटिस के अनुसार, ‘मेरी मुवक्किल (कंगना) का कहना है कि रितिक नये ईमेल आईडी के जरिए संवाद करना चाहते थे क्योंकि उनका तलाक सामने था. अपना नाम, छवि और प्रतिष्ठा को बचाने के लिए आपके मुवक्किल (रितिक) ने बार बार दुर्भावना एवं शरारत से मेरे मुवक्किल की ईमेल आईडी हैक की और अपनी तरफ से भेजे गए सभी मेल डिलीट कर दिए.’

रितिक ने आरोप लगाया कि ‘क्रिश 3′ की ऑउटडोर शूटिंग के दौरान शराब के नशे में धुत्त कंगना ने उनके सामने हंगामा किया और बाद में उनकी बहन रंगोली ने इसके लिए माफी मांगी. नोटिस में कहा गया, ‘आपकी बहन ने मेरे मुवक्किल से कहा कि आप ऐस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त हैं और अनुरोध किया कि वह किसी को इसके बारे में ना बताए. मेरे मुवक्किल ने तब से आज तक अपना वादा निभाया.’

रितिक ने आगे आरोप लगाया कि कंगना ने उनके पिता राकेश रोशन से भी संपर्क किया जिन्होंने उनसे कहा कि रितिक की उनमें रुचि नहीं है. अभिनेता ने मांग की कि कंगना कानूनी नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर माफी मांगे या मानहानि के लिए आपराधिक कार्रवाई का सामना करें.

अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कंगना ने दावा किया कि वह रितिक या उनके परिवार के लिए कोई अजनबी नहीं थीं.

कंगना ने अपने नोटिस में कहा, ‘जनवरी 2011 और 2012 में कंगना को आपकी बहन के जन्मदिन की पार्टियों में आमंत्रित किया गया था. 2013 में आप, आपकी पत्नी और आपके माता पिता कंगना के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे और इसके बाद सितंबर 2013 में कंगना आपके पिता के जन्मदिन की पार्टी में गयी थीं. ये सभी पार्टियां निजी मामले हैं.’

उन्होंने नोटिस में कहा, ‘आपके मुवक्किल अपनी खुद की काल्पनिक आत्ममुग्धता वाली दुनिया में जी रहे हैं जो खुद के महत्व के साथ शुरु और खत्म होती है. कंगना ने जब अपने साक्षात्कार में अपने बेवकूफ पूर्व प्रेमियों की बात की तो उन्होंने आपके मुवक्किल (रितिक) का कहीं भी उल्लेख नहीं किया. यह आपके मुवक्किल की खुद की गैरजरुरी प्रतिक्रिया थी जिससे लोगों का उनपर ध्यान गया और लोगों को लगा कि वह ‘बेवकूफ पूर्व प्रेमी’ आपके मुवक्किल हो सकते हैं.’

अभिनेत्री ने साथ ही उनके ऐस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त होने के रितिक के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें कोई मानसिक विकार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें