जानें, क्‍यों खुद को भाग्‍यशाली मानते हैं सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि रोमांटिक-एक्शन फिल्में उनके लिए भाग्यशाली रही हैं. सिद्धार्थ जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उनके अलावा आलिया भट्ट और फवाद खान भी मुख्य भूमिका में हैं. सिद्धार्थ ने बताया, ‘मुझे कई तरह के प्रस्ताव मिल रहे हैं. मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 1:36 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि रोमांटिक-एक्शन फिल्में उनके लिए भाग्यशाली रही हैं. सिद्धार्थ जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उनके अलावा आलिया भट्ट और फवाद खान भी मुख्य भूमिका में हैं.

सिद्धार्थ ने बताया, ‘मुझे कई तरह के प्रस्ताव मिल रहे हैं. मुझे रोमांटिक और एक्शन फिल्में अधिक मिल रही हैं, इस मामले में मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.’

पूर्व मॉडल-अभिनेता ने हालांकि कहा, ‘अभिनेताओं को स्वार्थी हो कर फिल्में या भूमिकाएं नहीं देखनी चाहिए. अगर आप अधिक अच्छी कहानियां करते हैं, तो आपका संग्रहालय (फिल्मों की सूची) बेहतर होता है. मैं अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं, चाहे ऐसी भूमिका छोटी ही क्यों ना हो.’

वह लीक से हट कर फिल्में करने और कॅरियर में जोखिम लेने में यकीन रखते हैं. सिद्धार्थ ने बताया, ‘पूर्व में अभिनेताओं ने जो किया है मैं वैसी चीजें नहीं करना चाहता हूं. मैं अपनी जगह खुद बनाना चाहता हूं. मैं एक शैली या तरीका अख्तियार नहीं करना चाहता.’

उन्होंने कहा ‘एक ही तरह की भूमिकाओं में सिमटे रहना खतरनाक हो सकता है. लेकिन हर बार कुछ नया करते रहने से न केवल काम में विविधता आती है बल्कि ताजगी का अहसास भी होता है.’ सिद्धार्थ अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे और उनके रोमांस की खबरें भी उडी थीं. अब दोनों ‘कपूर एंड सन्स’ में फिर साथ काम कर रहे हैं.

‘एक विलेन’ के सितारे सिद्धार्थ का कहना है कि पहले ऐसी खबरों पर वह चिढ़ जाते थे लेकिन अब उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version