20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल की बात आई जुबान पर, रणवीर ने दीपिका को कहा ”BETTER HALF”

दुबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण के साथ अपने कथित रिश्ते की पुष्टि करना अभी बाकी है लेकिन ‘बाजीराव मस्तानी’ के अभिनेता ने अभिनेत्री को ‘बेटर हाफ’ यानि ‘अर्धांगिनी’ कह दिया साथ ही उन्‍हें एक खूबसूरत महिला भी करार दिया. हालांकि दोनों एक दूसरे के प्रति अपने स्नेह को सार्वजनिक तौर पर […]

दुबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण के साथ अपने कथित रिश्ते की पुष्टि करना अभी बाकी है लेकिन ‘बाजीराव मस्तानी’ के अभिनेता ने अभिनेत्री को ‘बेटर हाफ’ यानि ‘अर्धांगिनी’ कह दिया साथ ही उन्‍हें एक खूबसूरत महिला भी करार दिया.

हालांकि दोनों एक दूसरे के प्रति अपने स्नेह को सार्वजनिक तौर पर इजहार करने से झिझकते नहीं है, पर शब्दों का चयन बेहद सावधानी से करते हैं. कल रात जब यहां एक पुरस्कार समारोह में रणवीर ने दीपिका को अपनी ‘बेटर हाफ’ कह कर संबोधित किया तो लोग चौंक गए.

वह मंच पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश जोडी का पुरस्कार लेने के लिए आए और अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘यह सर्वश्रेष्ठ जोडी के लिए है और जोडी की ‘बेटर हाफ’ अभी यहां नहीं है, लेकिन मैं आपकी शुभकामनाएं उन तक पहुंचा दूंगा. जैसा करीना ने पहले कहा था, मेरे पास सबसे खूबसूरत महिला है…. सब का शुक्रिया.’

दीपिका टीओआईएफए 2016 में नहीं आ सकीं क्योंकि वह हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ की अमेरिका में शूटिंग कर रही हैं. अवार्ड समारोह से पहले करीना को यह कह कर छेडा था कि उनके (रणवीर के) पास ‘सबसे खूबसूरत महिला हैं.’ इस पर 30 वर्षीय रणवीर शरमा गए थे.

रणवीर-दीपिका इससे पहले संजय लीला भंसाली की ही फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में नजर आ चुकी है. इस फिल्‍म के बाद ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी और कई समारोह में दोनों एकसाथ नजर आये थे. खैर जो भी रणवीर के दिल में जो बात थी वो जुबां पर आ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें