कोलकाता : विश्वकप ट्वंटी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. कल मैच के दौरान भारतीय टीम का उत्साह बढाने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन में मौजूद रहे 73 वर्षीय अमिताभ ने कहा कि मैच के बाद पूरे देश में देशभक्ति का रंग चढ़ गया है.
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘पिछले कुछ दिन से हमारे दिन और रात को संवारने वाले विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट ने उस ऐतिहासिक घटनाक्रम को दोहराया है जहां ईडन गार्डन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत हुई.
देशभक्ति की भावना पूरे देश के उपर सिर चढ़कर बोल रही है और अचानक से ऐसा लगता है कि दुनिया में किसी चीज का महत्व नहीं है.” अमिताभ ने कल मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान की सुंदर प्रस्तुति भी दी. उन्होंने कहा कि यह अवसर मिलना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस अवसर को पा कर सम्मानित और गर्व का अनुभव कर रहा था.”