बॉलीवुड की ‘खंडाला गर्ल’ रानी मुखर्जी आज अपना 38वां जन्मदिवस मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में दी और खुद को इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल कर लिया. कभी उन्होंने कॉलेज गोइंग एक ब्यूटीफुल लड़की का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल धड़काया तो कभी एक अंधी-बहरी लड़की बनकर दर्शकों की आंखें नम कर दी. जानें रानी के बारे में 10 दिलचस्प बातें…
1. रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में एक समर्थ परिवार में हुआ था. उनके पिता राम मुखर्जी एक फिल्म डायरेक्टर हुआ करते थे और मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर थी. उनके बड़े भाई राजा मुखर्जी एक प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर हैं.
2. रानी ने वर्ष 1997 में फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने उनके किरदार को पसंद किया. इसके बाद रानी ने फिल्मों से ध्यान हटाकर अपनी पढ़ाई पूरी की.
3. अपनी कजिन अभिनेत्री काजोल से प्रेरित होकर उन्होंने फैसला किया कि वो अपना पूरा समय अभिनय को देंगी. उन्होंने वर्ष 1998 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘गुलाम’ में काम किया. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया और इस फिल्म के गाने ‘आती क्या खंडाला’ के बाद वे ‘खंडाला गर्ल’ के नाम से फेमस हो गई.
4. इसी साल उन्होंने अपनी कजिन काजोल के साथ फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में स्क्रीन शेयर किया. फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे. रानी ने फिल्म टीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को अप्रोच किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमई करते हुए 8 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किये थे.
5. इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे दोस्ती करोगी’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, ‘हे राम’ और ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
6. वर्ष 2002 में उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म ‘साथिया’ में काम किया. इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
7. वर्ष 2003 में उन्होंने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को रिप्लेस करते हुए फिल्म ‘चलते-चलते’ में काम किया. इस फिल्म में शाहरुख और रानी को जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. रानी ने अभिषेक बच्चन के साथ ‘युवा’ और शाहरुख-प्रीति के साथ फिल्म ‘वीर जारा’ में नजर आई.
8. रानी को फिल्म ‘युवा’, ‘ब्लैक’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड का पुरस्कार मिला था. इसके अलावा उन्होंने ‘चुपके चुपके’, ‘नायक’, ‘तलाश’, ‘बंटी और बबली’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
9. रानी ने 21 अप्रैल 2014 को जानेमाने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ दो साल डेटिंग करने के बाद पेरिस में चुपचाप तरीके से शादी कर सबको चौंका दिया था. इस शादी में केवल उनके परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. 9 दिसंबर 2015 को रानी ने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया जिसका ‘अदीरा’ रखा गया.
10. रानी शादी के बाद फिल्म ‘मर्दानी’ में नजर आई थी. उनकी वापसी उनके लिए लकी साबित हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. उनके किरदार को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.