लड़कियों पर टिप्पणी कर फंसे पलाश सेन
नयी दिल्ली :यूफोरिया बैंड के मशहूर गायक पलाश सेन पर आईआईटी बॉम्बे के कार्यक्रम में महिला विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगा है.आईआईटी मुंबई में शनिवार को यूफोरिया बैंड का म्यूजिकल शो आयोजित था इसी दौरान पलाश सेन ने यह टिप्पणी की. आईआईटी की एक छात्रा अर्पिता विश्वास ने अपने ब्लॉग में पलाश सेन का […]
नयी दिल्ली :यूफोरिया बैंड के मशहूर गायक पलाश सेन पर आईआईटी बॉम्बे के कार्यक्रम में महिला विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगा है.आईआईटी मुंबई में शनिवार को यूफोरिया बैंड का म्यूजिकल शो आयोजित था इसी दौरान पलाश सेन ने यह टिप्पणी की.
आईआईटी की एक छात्रा अर्पिता विश्वास ने अपने ब्लॉग में पलाश सेन का खुलकर विरोध किया है. अर्पिता ने आईआईटी कैंपस औऱ सभी शैक्षणिक संस्थानों से यूफोर्बिया बैंड को बैन करने की मांग की है.
सन् 2000 में हिंदी रॉक गीत बनाने वाला एक अनोखा बैंड शुरू करने वाले पलाश पर मूड इंडिगो फेस्टिवल के दौरान विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप है. अर्पिता बिस्वास नामक इस रीसर्चर ने अपने ब्लॉग arpitabiswas.blogspot.in में लिखा है, ‘उन्होंने लड़कों से पूछा कि क्या आईआईटी-बी में सुंदर लड़कियां हैं? इसपर सभी लड़कों ने नहीं कहा जिससे लड़कियों को ठेस पहुंची. इसपर पलाश ने कहा कि फिक्र मत करो तुम्हें कैंपस छोड़ने के बाद सबसे सुंदर लड़कियां मिलेंगी जो तुम्हारे लिए रोटी बेलेंगी.’
एक अन्य ब्लॉगर ने solepiece.wordpress.com पर लिखा कि गायक ने पुरानी रूढ़ीवादी मानसिकता को बढ़ावा देते हुए आगे कहा कि पति अपनी बीवियों के पांव दबाएंगे.
पलाश ने मामला शांत करने के लिए कहा कि ‘महिलाएं ईश्वर की सबसे सुंदर रचना हैं’. बिस्वास ने इसपर अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘खूबसूरती को ही महिलाओं की सीमा माना जाता है जो कि गलत है.