एक्शन जैक्सन को लेकर उत्साहित हैं यामी
यामी गौतम ने अपनी आगामी फिल्म "एक्शन जैक्सन" की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर अपनी उत्सुकता साझा करने के लिए टि्वटर को चुना. यामी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि एक्शन जैक्सन का पहला दिन…बहुत उत्साहित हूं. पहले दिन यानी सोमवार को काफी मस्ती की और […]
यामी गौतम ने अपनी आगामी फिल्म "एक्शन जैक्सन" की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर अपनी उत्सुकता साझा करने के लिए टि्वटर को चुना. यामी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि एक्शन जैक्सन का पहला दिन…बहुत उत्साहित हूं. पहले दिन यानी सोमवार को काफी मस्ती की और शूटिंग का खूब इंजॉय किया.
अभी हाल ही में मुंबई में मीडिया से गुफ्तगू के दौरान यामिनी ने कहा कि एक्शन जैक्स बेहद अच्छी फिल्म है. इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी एक्शन और वो सबकुछ है जो आज के दर्शकों की डिमांड होती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दर्शक उन्हें भी नोटिस करेंगे, यही नहीं बल्कि इस फिल्म से उसे एक नया आयाम मिलेगा.
गौरतलब है कि एक्टर से डायरेक्टर बने प्रभु देवा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी और यामिनी के अलावा कुणाल राय कपूर,मानस्वी आदि ने भूमिका निभाई है.