बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स आज बम धमाकों से दहल उठा. ब्रसेल्स के जैवनटेम हवाई अड्डे पर आज दो विस्फोट हुए जिसमें अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की फैमिली भी इस भयावह घटना के दौरान यहीं मौजूद थी. अभिजीत का कहना है कि उनकी पत्नी और बेटे सुरक्षित हैं.
अभिजीत ने कहा,’ मैं बहुत ज्यादा चितिंत था. शुक्र है कि वे हवाई अड्डे के सबसे सुरक्षित भाग में हैं…ईश्वर महान है.’
I am really worried for them, I am very tensed: Abhijeet on his family stranded at #Brussels Airport pic.twitter.com/o74AFunh2q
— ANI (@ANI) March 22, 2016
Thankfully they are in the safest part of the airport: Singer Abhijeet Bhattacharya on his family stranded at #Brussels Airport
— ANI (@ANI) March 22, 2016
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/712192583204601856
बेल्जियम के सरकारी समाचार माध्यम VRT ने कहा है कि यह हमला आत्मघाती हमला है. हमले के बाद एयरपोर्ट के अंदर खून बिखरे हुए हैं. जिस जगह पर विस्फोट हुए है, वहां से तीन सूसाइडल बेल्ट मिले हैं, जिससे यह संभावना जतायी जा रही है कि इस हमले को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार पहला धमाका अमेरिकन एयरलाइंस के काउंटर के करीब डिपार्चर हॉल में हुआ. उसके कुछ देर के बाद थोड़ी दूर पर दूसरा धमाका हुआ. ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट खाली करा लिया गया है. पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना ताकतवर था कि इमारते हिल गयीं और धुल और धुएं के गुब्बारे उड़ने लगे.