ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के फालोअर्स की संख्या हुई दो करोड़
मुंबई: सोशल साइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फालोअर्स की संख्या दो करोड हो गयी है. अमिताभ इस आंकडे को छूने वाली बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी बन गए हैं. 73 वर्षीय मेगास्टार ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और प्रियंका चोपडा को पीछे छोडते हुए यह सफलता हासिल की है. ट्विटर पर […]
मुंबई: सोशल साइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फालोअर्स की संख्या दो करोड हो गयी है. अमिताभ इस आंकडे को छूने वाली बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी बन गए हैं. 73 वर्षीय मेगास्टार ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और प्रियंका चोपडा को पीछे छोडते हुए यह सफलता हासिल की है.
T 2183 – Baduuummmbaaaaa !! 20 MILLION !!! thank you all .. now to 30 million !! and your time starts NOW !! pic.twitter.com/3Q0bYnm1qu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2016
ट्विटर पर शाहरुख के फालोअर्स की संख्या 1 करोड 86 लाख, आमिर के फालोअर्स की संख्या 1 करोड 69 लाख, सलमान खान के फालोअर्स की संख्या 1 करोड 68 लाख और प्रियंका चोपडा के फालोअर्स की संख्या 1 करोड 32 लाख है. बच्चन ने ट्विट किया, ‘‘ दो करोड….आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद….अब तीन करोड के लिए आपका समय शुरु हो गया है.’