बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की आगामी फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में सनी लियोनी बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी. फिल्म को जैसमिन डिसूजा डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म के पोस्टर को खुद सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
फिल्म में बोल्ड और विवादित टॉपिक होने के कारण फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और बाकी विषय-वस्तु को जारी करने पर रोक लगाई गई थी लेकिन अब लगता है कि फिल्म की रिलीज पर कोई प्रॉब्लम नहीं है. फिल्म के पहले पोस्टर में सनी लियोनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
सनी लियोनी इससे पहले फिल्म ‘मस्तीजादे’ में नजर आई थी. फिल्म काफी बोल्ड थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘एक पहेली लीला’ अभिनेत्री फिर एकबार कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आनेवाली है.