क्‍यों दीपिका-सिद्धार्थ को एक साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं करण ?

मुंबई : फिल्म-निर्माता करण जौहर का कहना है कि दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए क्योंकि रुपहले पर्दे पर उन दोनों की जोडी शानदार लगती है. करण ने सिद्धार्थ को अपनी अंतिम निदेर्शित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में अभिनय का मौका दिया था. करण ने दीपिका के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 12:08 PM

मुंबई : फिल्म-निर्माता करण जौहर का कहना है कि दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए क्योंकि रुपहले पर्दे पर उन दोनों की जोडी शानदार लगती है. करण ने सिद्धार्थ को अपनी अंतिम निदेर्शित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में अभिनय का मौका दिया था.

करण ने दीपिका के साथ अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में काम किया था. ‘माई नेम इज खान’ के निर्देशक ने हाल में ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा था कि वह दोनों रुपहले पर्दे की शानदार जोडी बनेंगे.

इस ट्विटर पोस्ट के बारे में पूछने पर करण ने कहा, ‘मैं सहमत हूं. यह एक अच्छी जोडी है और निश्चित रुप से उन दोनों को एक फिल्म में साथ काम करना चाहिए.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे लगता है कि सिद्धार्थ और दीपिका की जोडी अद्भूत है, जबकि इस समय दीपिका एवं सिद्धार्थ और दीपिका एवं फवाद के बारे में नई अफवाह है. इस समय करण अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में व्यस्त हैं.’

इस पारिवारिक फिल्म में फवाद खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ, रिषि कपूर, रजत कपूर और रत्ना पाठक शाह काम कर रहे हैं. फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसने एक सप्ताह में 45 करोड रपये कारोबार किया है.

Next Article

Exit mobile version