बिग बॉस 10 होस्ट करेंगे सलमान, आप भी बन सकते हैं हिस्सा

बिग बॉस और सलमान खान एक दूसरे के पूरक हैं. शो के निर्माता सलमान खान को छोड़ना नहीं चाहते. यही कारण है कि सलमान खान बिग बॉस का अलग सीजन होस्ट करेंगे. सलमान ने इस शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस भी बढ़ा दी है और चैनल भी बगैर मोलभाव के सलमान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 3:45 PM
बिग बॉस और सलमान खान एक दूसरे के पूरक हैं. शो के निर्माता सलमान खान को छोड़ना नहीं चाहते. यही कारण है कि सलमान खान बिग बॉस का अलग सीजन होस्ट करेंगे. सलमान ने इस शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस भी बढ़ा दी है और चैनल भी बगैर मोलभाव के सलमान को पैसे बढ़ाकर देने के लिए राजी हो गया है. बिग बॉस के हर सीजन में दर्शकों को यही लगता है कि यह अंतिम बार है जब सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन हर बार सलमान खान को शो के निर्माता मना लेते हैं.
सलमान खान बिग बॉस 10 में नजर आयेंगे. उनकी फीस भी 30 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है. इस शो को सलमान के खान से अच्छी टीआरपी मिलती है. बिग बॉस का फोरमेट भी इस बार बदल रहा है शो में इस बार आम लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. बहुत सारे प्रशंसक इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन इसमें सिर्फ सेलिब्रेटी को इंट्री मिलती है.
ऐसे में चैनल ने साधारण लोगों को इस शो का हिस्सा बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो तीन मिनट का एक वीडियो बनाकर आप चैनल को भेजिये. अगर उन्हें आपका वीडियो पसंद आया तो वो आपको बिग बॉस के हिस्सा बनने का मौका दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version