नयी दिल्ली : फिल्म निर्माता आर बाल्की ने कहा है कि अमिताभ बच्चन एक अद्भुत अभिनेता हैं. बच्चन ने ‘पीकू’ के लिए आज चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. बाल्की ने 73 वर्षीय अभिनेता के साथ ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’ और अब प्रदर्शित होने जा रही ‘की एंड का’ में काम किया है. बाल्की ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि उनपर (अमिताभ बच्चन पर ) मुझसे ज्यादा किसी और को गर्व नहीं हो सकता. गर्व होना भी कम है.
वह और ज्यादा के हकदार हैं. वह एक अद्भुत अभिनेता हैं और हम सबसे बहुत बडे हैं.” ‘पीकू’ में विख्यात अभिनेता ने एक रोग की शंका रखने वाले अभिनेता की भूमिका अदा की है. उनकी बेटी की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है जो आत्मनिर्भर लड़की है. शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और संवाद का भी पुरस्कार मिला है.