Loading election data...

बजरंगी भाईजान का हिस्सा बन कर गौरवान्वित हूं : करीना

नयी दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ के प्रचार के सिलसिले में राजधानी पहुंची पैंतीस वर्षीय अभिनेत्री करीना ने इस फिल्म की सफलता का श्रेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 7:25 PM

नयी दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ के प्रचार के सिलसिले में राजधानी पहुंची पैंतीस वर्षीय अभिनेत्री करीना ने इस फिल्म की सफलता का श्रेय मुख्य अभिनेता सलमान खान और निर्देशक कबीर खान को दिया.

करीना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बजरंगी भाईजान’ हमारे समय की सबसे अच्छी फिल्म है. यह मानवता, प्रेम, समर्थन और अंखडता की कहानी है. इसलिये मुझे इस फिल्म पर गर्व है. वास्तव में फिल्म की सफलता का श्रेय कबीर खान और सलमान खान को है, जिन्होंने इस फिल्म की पटकथा पर भरोसा किया और इसे बनाकर दिखाया.

” उल्लेखनीय है कि ‘बजरंगी भाईजान’ एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची के ईद गिर्द घूमती है, जो अपनी मां से बिछुडकर भारत में रह जाती है और अपने घर जाना चाहती है. बजरंगी: सलमान खान :को वह बच्ची मिल जाती है, जो उसे फिर से पाकिस्तान में उसके परिवार के पास पहुंचाता है. फिल्म में करीना सलमान की प्रेमिका की भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version