15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी बार कंगना ने जीता राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, कहा- ”जन्‍मदिन का सर्वश्रेष्‍ठ तोहफा…”

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को रोमांटिक हास्य फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री घोषित किया गया. उन्‍होंने फिल्‍म में दोहरी भूमिका निभाई थी. कंगना ने इस पुरस्‍कार को अपने जन्‍मदिन का सर्वश्रेष्‍ठ तोहफा बताया है. फिल्‍म में उन्‍होंने मुश्किल में घिरी एक पत्नी (तनु) और हरियाणा […]

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को रोमांटिक हास्य फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री घोषित किया गया. उन्‍होंने फिल्‍म में दोहरी भूमिका निभाई थी. कंगना ने इस पुरस्‍कार को अपने जन्‍मदिन का सर्वश्रेष्‍ठ तोहफा बताया है.

फिल्‍म में उन्‍होंने मुश्किल में घिरी एक पत्नी (तनु) और हरियाणा की खिलाडी दत्तो की दोहरी भूमिका निभाई थी. कंगना ने एक बयान में कहा, ‘यह मेरे लिए अब तक का जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा है. मैं बहुत उत्साहित हूं और खुद को धन्य महसूस कर रही हूं, खास तौर पर इसलिए क्योंकि मेरे साथ ही श्री अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.’

कंगना ने तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले वह 2008 में आई फिल्‍म ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्‍कार अपने नाम कर चुकी हैं और इससे पहले वे ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें