22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी और सेरेना विलियम्स को प्रेरणा मानती हैं कैटरीना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मशहूर टेनिस खिलाडी सेरेना विलियम्स को अपना प्रेरणास्‍त्रोत मानती हैं. अभिनेत्री ने अपने अभिनय कॅरियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखा है और उन्हें मेहनती अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. कैटरीना ने […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मशहूर टेनिस खिलाडी सेरेना विलियम्स को अपना प्रेरणास्‍त्रोत मानती हैं. अभिनेत्री ने अपने अभिनय कॅरियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखा है और उन्हें मेहनती अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है.

कैटरीना ने मुंबई में बीती रात एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे इंदिरा गांधी और सेरेना विलियम्स के व्यक्तित्व बहुत प्रेरक लगते हैं. उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में मिसाल कायम की है जिसमें पुरुषों का वर्चस्व रहा है.’ ‘राजनीति’ की अभिनेत्री के अनुसार हर शख्स को अन्य लोगों के प्रति हमेशा मददगार होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘एक महिला के तौर पर हमें कई तरह की असुरक्षा, अनिश्चितता भरे पलों से गुजरना होता है. हमें यह तक पता नहीं होता कि हमारी जगह क्या है या अपने जीवन में हम क्या करना चाहते हैं. हम जहां भी होते हैं और जो कुछ भी कर रहे होते हैं वही काफी होता है.’

कैटरीना ने लैंगिक समानता मुहैया कराने वाली शिक्षा के महत्व पर भी बोला. उन्होंने कहा कि शिक्षा लैंगिक भेदभाव को बदल देगी. यह आगे बढने का तरीका है. इससे लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा. मुझे लगता है कि शिक्षा के जरिए ही हमलोग सबसे बडा बदलाव ला सकेंगे. ज्ञान से हमें शक्ति हासिल होती है.

कैटरीना मुंबई में आयोजित ‘लॉरियल पेरिस वुमेन ऑफ वर्थ’ पुरस्कार समारोह में बोल रही थीं. इस दौरान वहां लॉरियल की दो अन्य ब्रैंड एंबेसडर सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन भी मौजूद थीं. इस दौरान अलग अलग क्षेत्र की आठ महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सुपर्णा गुप्ता को सामाजिक प्रभाव सम्मान, ललिता प्रसिदा श्रीपदा श्रीसाई को विज्ञान एवं अन्वेषण के क्षेत्र में सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें