मुंबई : अभिनेता अर्जुन कपूर ने विराट कोहली की पूर्व महिला-मित्र अनुष्का शर्मा पर उनके हालिया ट्वीट का समर्थन किया है. ‘की एंड का’ के अभिनेता ने कहा कि अनुष्का और विराट सम्मान के हकदार हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि अनुष्का और विराट का ब्रेकअप हो गया है.
अर्जुन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘आज की पोस्ट में विराट को आदर देना चाहिये. अनुष्का शर्मा बहुत शालीन एवं सही हैं और इस सम्मान की हकदार हैं.’ उल्लेखनीय है कि अनुष्का शर्मा को निशाना बनाने पर सोशल मीडिया में भारतीय क्रिकेटर ने भर्त्सना की है.
U gotta respect @imVkohli as a person for his post today… @AnushkaSharma is the most decent and correct person and she deserves respect !!
— arjunk26 (@arjunk26) March 28, 2016
कोहली ने लिखा, ‘प्रत्येक नकारात्मक चीज को अनुष्का से जोडने वाले लोगों के लिए शर्म की बात है. शर्म है कि ये लोग खुद को पढा लिखा बताते हैं.’ अर्जुन करीना कपूर के साथ पहली बार बाल्की की फिल्म ‘की एंड का’ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है.