…तो करण के ”स्‍टूडेंट” बन सकते हैं शाहिद के भाई और सैफ की बेटी

जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर जल्‍द ही ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्‍वल लाने वाले हैं. सीक्‍वल के कारण एकबार फिर अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर एकसाथ नजर आ सकते हैं. दरअसल इस फिल्‍म में करीना के पति सैफ और उनकी पूर्व पत्‍नी अमृता सिंह की बेटी सारा खान और शाहिद कपूर के सौतेले भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 10:27 AM

जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर जल्‍द ही ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्‍वल लाने वाले हैं. सीक्‍वल के कारण एकबार फिर अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर एकसाथ नजर आ सकते हैं. दरअसल इस फिल्‍म में करीना के पति सैफ और उनकी पूर्व पत्‍नी अमृता सिंह की बेटी सारा खान और शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर इस फिल्‍म में काम कर सकते हैं.

करण ने वर्ष 2012 की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में तीन नये चेहरों आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और वरुण धवन को लॉन्‍च किया था. अब इसकी सीक्‍वल में वे दो नये चेहरों को लॉन्‍च कर सकते हैं. सीक्‍वल की चर्चा जोरों पर है. बहाने से ही सही दोनों कलाकार (शाहिद-करीना) फिर एकदूसरे के आमने-सामने होंगे.

शाहिद-करीना का अलग हुए अरसा हो गया. दोनों अलग-अलग तरीके से कई बार मीडिया के सामने एकदूसरे की तारीफ कर चुके हैं. फिलहाल सीक्‍वल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में घोषणा होती है तो दोनों स्टार किड्स धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले रोमांस करते नजर आयेंगे.

आपकों बता दें कि र्इशान खट्टर शाहिद के पिता अभिनेता पंकज कपूर और उनकी पूर्व पत्‍नी नीलिमा अजीम के बेटे हैं. वे बहुत अच्‍छे डांसर हैं. वहीं दूसर तरफ सारा ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version