वीना मलिक ने कारोबारी से शादी की
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विवादास्पद अदाकारा वीना मलिक ने आज दुबई में एक कारोबारी से शादी कर ली.समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार भारतीय टेलीविजन कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कारोबारी असद बशीर खान खटक से दुबई की एक अदालत में शादी की. चैनल ने उनकी शादी की तस्वीरें प्रसारित […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विवादास्पद अदाकारा वीना मलिक ने आज दुबई में एक कारोबारी से शादी कर ली.समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार भारतीय टेलीविजन कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कारोबारी असद बशीर खान खटक से दुबई की एक अदालत में शादी की.
चैनल ने उनकी शादी की तस्वीरें प्रसारित की है.खटक का कारोबार दुबई और अमेरिका में फैला है. वह वीना के पिता के दोस्त के बेटे हैं.
शादी के बाद वीना ने कहा, ‘‘मैं आज बहुत खुश हूं. मुझे लग रहा है मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं.’’उन्होंने कहा कि यह परिवार द्वारा तय की गई शादी है.वीना ने कहा, ‘‘तकदीर अपना किरदार अदा करती है. हमारा आज के दिन मिलना हमारी तकदीर में था.’’मलिक ने शादी से जुड़े विवरण देने से इंकार करते हुए कहा, ‘‘आप को विवरण के बारे में जल्द जानकारी मिलेगी.’’ उन्होंने कहा कि जल्द ही एक समारोह दुबई में आयोजित किया जाएगा.