17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें ”बाहुबली” में डायरेक्‍टर राजामौली का फेवरेट सीन, VIDEO

सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ के सीक्‍वल का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी जानना चाहते है कि ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’. हाल ही में फिल्‍ममेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्‍म के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्‍होंने […]

सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ के सीक्‍वल का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी जानना चाहते है कि ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’. हाल ही में फिल्‍ममेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्‍म के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कई महत्‍वपूर्ण खुलासे भी किये हैं. ‘बाहुबली’ को 63वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म चुना गया है.

जब राजामौली से पूछा गया कि ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’. उन्‍होंने कहा,’ क्‍योंकि मैंने उन्‍हें ऐसा करने के लिए कहा था.’ राजामौली ने फिल्‍म के क्रू मेंबर्स की भी तारीफ की. उन्‍होंने लाईन प्रोड्यूसर श्रीवल्‍ली की भी खूब सराहना की और कहा कि फिल्‍म के सफल होने के पीछे उनका बहुत बड़ा हाथ है. जानें ‘बाहुबली 2’ के बारे में क्‍या कहते हैं राजामौली…

दूसरे पार्ट में इन सवालों के होंगे जवाब

फिल्‍म के दूसरे पार्ट के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ पहले पार्ट में सिर्फ कलाकारों का परिचय दिया गया था. दूसरे पार्ट में दर्शक कलाकारों के बीच भावनात्‍मक रिश्‍ते को देखेंगे. बाहुबली और शिवगामी के बीच का रिश्‍ता, फिर कटप्‍पा और शिवगामी के बीच का रिश्‍ता, भल्‍लालदेव और कटप्‍पा के बीच क्‍या हुआ, भल्‍लादेव और देवसेना के बीच क्‍या हुआ… इन सभी सवालों के जवाब दूसरे पार्ट होंगे.

शानदार विजुअल इफेक्‍ट्स

राजामौली ने कहा,’ ‘बाहुबली 2′ में फिर एकबार विजुअल इफेक्‍ट्स का शानदार प्रयोग किया गया है.’ युद्ध सीन को और भव्‍य तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्‍तुत करने की कोशिश की गई है.

सबसे यादगार सीन

जब उनसे उनके सबसे फेवरेट सीन के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ जब शिवगामी बच्‍चे को पानी में छोड़ देती है वो मेरा सबसे फेवरेट सीन था.’

सबसे मुश्किल सीन

उन्‍होंने आगे बताया कि फिल्‍म का सबसे मुश्किल सीन प्रभास का वाटर फॉल पर जंप करना था क्‍योंकि कुछ ही दिनों प्रभास अपने कंधों की सर्जरी करा कर लौटे थे. उन्‍होंने इस सीन में एक नहीं बल्कि कई जंप करने थे और बहुत मुश्किल थे और डराने वाले भी.

सेट की कुछ यादगार घटनायें

फिल्‍म की शूटिंग के दौरान हर एक पल यादगार रहा.

सेट पर ऑन द टाइम

राजामौली से जब यह पूछा गया कि सेट पर हमेशा टाइम पर कौन पहुंचता था तो उन्‍होंने कहा,’ सेट पर लाईन प्रोड्यूसर और अभिनेता राणा डग्‍गूबाती हमेशा टाइम से पहुंच जाया करते थे.’

सबसे तेज डायलॉग किसे याद होता था

शिवगामी (राम्‍या कृष्‍णन) और बिज्‍जलदेवा (नासार).

कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा ?

राजामौली ने हंसते हुए जवाब दिया,’ क्‍योंकि मैंने उन्‍हें ऐसा करने के लिए कहा था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें