मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ एक फिल्म साइन की है. खबरों में बताया गया था कि फिल्म ‘डेली बेली’ के निर्देशक अभिनय देव ने एक डार्क कॉमेडी के लिए सनी लियोनी को आमिर खान के साथ साइन किया है.
एक कार्यक्रम में जब यहां उनसे पूछा गया कि क्या आप ‘रागिनी एमएमएस 2′ की अभिनेत्री के साथ फिल्म करने वाले हैं, आमिर ने कहा, ‘नहीं, मैंने उनके साथ कोई फिल्म साइन नहीं की है लेकिन मुझे उनके साथ फिल्म करना अच्छा लगेगा.’
आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने एक रेसलर की भूमिका निभाई है. वहीं सनी लियोनी शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में वे एक आईटम सॉन्ग पर थिरकती नजर आयेंगी.
इसके अलावा सनी आगामी फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है.