13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदमे में बॉलीवुड, करण ने कहा, अवसाद के बारे में सजग करने वाली है प्रत्युषा की मौत

मुंबई : टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की कथित खुदकुशी पर दुख व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि उनकी मौत वैसे लोगों के लिए सजग करने वाली है जो अवसाद को नजरंदाज कर देते हैं. टीवी शो ‘बालिका वधू’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली 24 वर्षीया अभिनेत्री कल अपने घर में मृत […]

मुंबई : टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की कथित खुदकुशी पर दुख व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि उनकी मौत वैसे लोगों के लिए सजग करने वाली है जो अवसाद को नजरंदाज कर देते हैं. टीवी शो ‘बालिका वधू’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली 24 वर्षीया अभिनेत्री कल अपने घर में मृत पायी गयी थीं.
संदेह है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. उनके इस कदम के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन रिपोर्टों के अनुसार ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर वह परेशानथीं. उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत दुखद है…..और उन परिवारों और दोस्तों को चेताने वाली है जो अवसाद को बीमारी की तरह नहीं देखते हैं…उनकी आत्मा को शांति मिले.’
दिग्गज अभिनेता रिषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कितना शर्मनाक है….इतनी प्यारी लडकी को खुदकुशी नहीं करनी चाहिए थी. उनके भीतर के उथल-पुथल को कौन जानता है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ ‘बिग बॉस 7′ में प्रत्युषा के सह-प्रतियोगी रहे अभिनेता अरमान कोहली ने लिखा कि वह प्रत्युषा को ‘मिस’ करेंगे. प्रत्युषा की दोस्त और अभिनेत्री महक चहल ने कहा, ‘‘मेरी दोस्त प्रत्युषा बनर्जी की खबर से मैं बहुत अधिक दुखी हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं. छोटी ‘बेबी डॉल’ की आत्मा को शांति मिले .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें