भांजे को देख मामा सलमान के चेहरे पर आई स्माइल
मुंबई : सलमान खान नवजात भांजे आहिल के जन्म के बाद काफी खुश हैं जहां उन्होंने अस्पताल जाकर उससे मुलाकात की वहीं उसकी तस्वीर सलमान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी साझा की है. यह एक बहुत प्यारी तस्वीर है. आहिल बालीवुड सुपरस्टार की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा का पुत्र है. अर्पिता […]
मुंबई : सलमान खान नवजात भांजे आहिल के जन्म के बाद काफी खुश हैं जहां उन्होंने अस्पताल जाकर उससे मुलाकात की वहीं उसकी तस्वीर सलमान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी साझा की है. यह एक बहुत प्यारी तस्वीर है. आहिल बालीवुड सुपरस्टार की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा का पुत्र है.
अर्पिता ने 30 मार्च को अपने पहले पुत्र को जन्म दिया है, जिसके बाद ‘बजरंगी भाईजान’ के 50 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर से मामा बन गये हैं. सोशल मीडिया में पोस्ट की गयी इस तस्वीर में सलमान खान अपने भांजे की आरे मुस्कुराते हुये दिख रहे हैं, जबकि उनका भांजा गहरी नींद सो रहा है. उल्लेखनीय है कि अर्पिता ने 2014 में कारोबारी आयुष के साथ शादी की थी.
उन्होंने ट्विटर पर अपने दोस्तों एवं शुभचिंतकों को उनके प्यार और बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद दिया. अर्पिता ने लिखा, ‘‘हमारे छोटे राजकुमार का खुली बांहों और प्यार भरे दिल से स्वागत करने के लिए शुक्रिया.” आयुष ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बच्चे के जन्म की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा, ‘‘हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा राजकुमार आहिल आ चुका है. जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं.”