अमिताभ ने चलाया ऑटो
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने किसी फिल्म में नहीं बल्कि फोटोशूट कराने के लिए ऑटो चलाया.बिग बी ने शूटिंग के समय की एक तस्वीर भी फेसबुर पर पोस्ट की. अमिताभ बच्चन ने प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए शूटिंग की.अमिताभ ने ट्वीट किया है, ‘डब्बू रत्नानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए रिक्शा […]
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने किसी फिल्म में नहीं बल्कि फोटोशूट कराने के लिए ऑटो चलाया.बिग बी ने शूटिंग के समय की एक तस्वीर भी फेसबुर पर पोस्ट की.
अमिताभ बच्चन ने प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए शूटिंग की.अमिताभ ने ट्वीट किया है, ‘डब्बू रत्नानी के वार्षिक कैलेंडर के लिए रिक्शा के साथ. डब्बू रत्नानी के लिए कैलेडर शूट, टक्स, शेड्स और ऑटोरिक्शा.’ एक अन्य तस्वीर में वह रत्नानी और उनकी बेटी मारिया के साथ हल्के-फुल्के पल बांटते हुए नजर आ रहे हैं.