अजहरुद्दीन के किरदार में नजर आएंगे इमरान हाशमी
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है. फरहान अख्तर द्वारा मिल्खा सिंह का किरदार निभाना, प्रियंका का मैरी कॉम बनना, आमिर की ओर से सचिन तेंदुलकर के जीवन को पर्दे पर उतारने की मंशा जाहिर करने के बाद अब खबर है कि इमरान हाशमी क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन के जीवन […]
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है. फरहान अख्तर द्वारा मिल्खा सिंह का किरदार निभाना, प्रियंका का मैरी कॉम बनना, आमिर की ओर से सचिन तेंदुलकर के जीवन को पर्दे पर उतारने की मंशा जाहिर करने के बाद अब खबर है कि इमरान हाशमी क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन के जीवन को पर्दे पर उतारने की कोशिश करने जा रहे हैं.
बताया जाता है कि इस फिल्म में अजहरुद्दीन के किरदार के लिए पहले अजय देवगन से बातचीत की गई थी लेकिन बात नहीं बन सकी. चर्चा है कि अब अजहरुद्दीन के किरदार के लिए इमरान हाशमी से बातचीत की जा रही है. कुणाल देशमुख इसके पूर्व इमरान हाशमी को लेकर जन्नत बना चुके हैं जो क्रिकेट में सट्टेबाजी पर आधारित थी.