19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्युषा खुदकुशी मामला: हेमा मालिनी ने कहा- जीवन भगवान का उपहार

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की कथित खुदकुशी को ‘‘अर्थहीन’ बताया है. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती हूं, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं. आपको बता दें कि एक अप्रैल को ‘बालिका वधू’ स्टार अपने घर में मृत […]

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की कथित खुदकुशी को ‘‘अर्थहीन’ बताया है. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती हूं, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं. आपको बता दें कि एक अप्रैल को ‘बालिका वधू’ स्टार अपने घर में मृत पायी गयी थी और संदेह है कि अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से रिश्तों में तनाव को लेकर उन्होंने खुदकुशी कर ली थी.

https://twitter.com/dreamgirlhema/status/717003881486557186

हेमा मालिनी (67) ने आज इस मामले को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में मुश्किलों से संघर्ष करना चाहिए ना कि निराश होकर जान दे देनी चाहिए. उन्होंने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इन ‘‘अर्थहीन’ आत्महत्याओं से कुछ भी प्राप्त नहीं होता. जीवन भगवान का उपहार है जो जीने के लिए होता है ना कि खत्म करने के लिए.

https://twitter.com/dreamgirlhema/status/717004542655619072

उन्होंने ट्वीट किया कि हमें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं. हर व्यक्ति को सभी तरह की मुश्किलों से निकलकर सफलता प्राप्त करना सीखना चाहिए ना कि दबाव में घुटने टेक देने चाहिए और आसानी से जीवन का त्याग कर देना चाहिए. विश्व संघर्ष करने वालों की सराहना करता है ना कि हारने वालों की.’ उन्होंने अभिनेत्री की कथित खुदकुशी पर कवरेज के तरीके को लेकर मीडिया की भी आलोचना की.

https://twitter.com/dreamgirlhema/status/717005282660864000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें