प्रत्युषा के फ्लैट की पुलिस ने ली तलाशी, दवा-शराब बरामद
अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी और उसके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के गोरेगांव स्थित हारमोनी अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की पुलिस ने रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तलाशी ली. इस दौरान उन्हें वहां पर भारी मात्रा में दवाएं तथा शराब मिलीं. पुलिस दवाओं की जांच किसी डॉक्टर से करवायेगी, जिससे पता चल […]
अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी और उसके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के गोरेगांव स्थित हारमोनी अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की पुलिस ने रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तलाशी ली. इस दौरान उन्हें वहां पर भारी मात्रा में दवाएं तथा शराब मिलीं. पुलिस दवाओं की जांच किसी डॉक्टर से करवायेगी, जिससे पता चल सके कि उनका इस्तेमाल किन परिस्थितयों में किया जाता है. बागुन नगर पुलिस ने शराब और दवाओं को जब्त कर लिया है.
पड़ोसी के कुक से होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि वह इस मामले के प्रथम साक्षी प्रत्युषा के पड़ोसी मुदीप नायर के बावर्ची सुनील मुखिया से पूछताछ करेगी. सुनील ही फ्लैट का दरवाजा लॉक होने की स्थिति में प्रत्युषा के घर में राहुल की सहमति से बालकनी से घुसा था. उसने ही प्रत्युषा को लीविंग रूम में पंखे से लटकता देखा था.
अभी मुंबई में ही रहेंगे प्रत्युषा केपरिजन
उधर, प्रत्युषा का श्राद्ध मुंबई में होगा. श्राद्ध होने के बाद भी उनके परिजन अभी मुंबई में ही रहेंगे. इस दौरान वह पुलिस को मामले की जांचमें सहयोग करेंगे.
हर्षवर्द्धन के आरोपों को कियाखारिज
प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने राहुल के पिता हर्षवर्द्धन सिंह द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि खुदकुशी प्रकरण में खुद को फंसता देख हर्षवर्द्ध निराधार बयान दे रहे हैं. प्रत्युषा बहुत ही मजबूत लड़की थी. वह खुदकुशी नहीं कर सकती. हर्षवर्द्धन ने गत दिनों आरोप लगाया था कि प्रत्युषा आथिर्क तंगी के दौर से गुजर रही थी. उसने अपने परिजनों के लिए 50 लाख का लोन ले रखा था.
अस्पताल से छुट्टी के बाद राहुल से होगी पूछताछ
पिछले हफ्ते यहां के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में स्थित अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या करने वाली टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के प्रेमी राहुल राज सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. राहुल को सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद कल उपनगरीय कांदीवली के श्री साई अस्पताल में भरती कराया गया था.
उनके वकील नीरज गुप्ता ने कहा कि राहुल को आज आइसीयू से सामान्य वार्ड में ले जाया गया. हालांकि, राहुल को सामान्य वार्ड में ले जाया गया, उनकी स्थिति अब भी सही नहीं है क्योंकि वह सदमे में हैं. पुलिस ने कहा कि वह अस्पताल से छुट्टी मिलने पर राहुल से पूछताछ करेगी. पुलिस इस समय उन लोगों से बात कर रही है जिनकी अभिनेत्री और राहुल दोनों से दोस्ती थी.