शाहरुख के साथ फिल्म करने पर रणवीर ने आखिर क्यों साधी चुप्पी ?
इंटरटेनमेंट डेस्क शाहरुख खान और रणवीर सिंह जल्द ही एक फिल्म में दिखेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शाहरुख खान शिमीत अमिन के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी दिखेंगे. शिमित अमीन "चक दे इंडिया " जैसी हिट फिल्म दे चुके है. यशराज बैनर के तले […]
इंटरटेनमेंट डेस्क
शाहरुख खान और रणवीर सिंह जल्द ही एक फिल्म में दिखेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शाहरुख खान शिमीत अमिन के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी दिखेंगे. शिमित अमीन "चक दे इंडिया " जैसी हिट फिल्म दे चुके है. यशराज बैनर के तले बन रहे इस फिल्म में रणवीर और शाहरुख साथ दिख सकते हैं
वहीं जब रणवीर सिंह जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वो शाहरुख के साथ काम कर रहे हैं ? तो उन्होंने कहा कि मैं जिस प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहा हूं उसमे इस बात की कोई चर्चा नहीं हुई है. रणवीर इन दिनों आदित्य चोपड़ा के साथ "बेफिक्रे" फिल्म में काम कर रहे है.
शाहरुख आनंद एल राय के एक रोमांटिक फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. रांझना और तनु वेड्स मनु जैसे कामयाब फिल्म देने वाले आनंद एल राय की गिनती बॉलीवुड के कामयाब निर्देशकों में होती है. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने हालिया संजय लीला भंसाली के फिल्म में बेहतरीन अभिनय कर सबकों चौंका दिया है. इस फिल्म को लेकर रणवीर की काफी तारीफ हुई है.