बिग बॉस 10 का प्रोमो रिलीज … इंडिया इसे अपना ही घर समझो, देखें वीडियो
इंटरटेनमेंट डेस्क बिग बॉस 10 सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. टीवी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय यह शो अपने पिछले शो से कुछ हटकर दिखेगा. बिग बॉस 10 में हिस्सेदार होने के लिए सेलिब्रिटी होने की जरूरत नहीं है. अब आम आदमी भी इस शो में हिस्सा ले सकते हैं. सलमान खान […]
इंटरटेनमेंट डेस्क
बिग बॉस 10 सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. टीवी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय यह शो अपने पिछले शो से कुछ हटकर दिखेगा. बिग बॉस 10 में हिस्सेदार होने के लिए सेलिब्रिटी होने की जरूरत नहीं है. अब आम आदमी भी इस शो में हिस्सा ले सकते हैं. सलमान खान बिग बॉस 10 शो को होस्ट करेंगे.
India isse apna hi ghar samjho.
Stand a chance to be a part of @BiggBoss. Register now! https://t.co/timhfT4D32— Viacom18 (@viacom18) April 5, 2016
टेलीविजन चैनल कलर्स के सीईओ राज नायक ने बताया था कि हम आने वाले समय में कुछ जबरदस्त नए प्रतिभागियों की तलाश करेंगे.’ नायक ने कहा था कि इसमें किसी का भी आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि मायने नहीं रखेगा, सिर्फ शर्त यह है कि आपको एंटरटेनर होना चाहिए .शो में हिस्सा लेने के लिए आपका 10 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा. इस तीन मिनट के वीडियो में प्रतिभागी को अपने ही खासियतें सामने लानी होगी.