कुणाल और मैं शादी की बात टालते हैं : सोहा
फिल्म जो भी करवालो में भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सोहा अली ने कहा है कि वे इस कॉमेडी फिल्म की सफलता चाहती हैं. अभिनेत्री रंग दे बसंती, खोया खोया चांद और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स का भी हिस्सा रही हैं. समीर तिवारी की इस फिल्म में वह अरशद वारसी के साथ दिखेंगी. वह कहती […]
फिल्म जो भी करवालो में भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सोहा अली ने कहा है कि वे इस कॉमेडी फिल्म की सफलता चाहती हैं. अभिनेत्री रंग दे बसंती, खोया खोया चांद और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स का भी हिस्सा रही हैं. समीर तिवारी की इस फिल्म में वह अरशद वारसी के साथ दिखेंगी. वह कहती हैं कि मैं और कुणाल शादी की बातों को हमेशा टालते रहते हैं. हम दोनों इस विषय को लेकर ज्यादा बातें नहीं करते.