स्टाफ संग शाहिद ने बांटी खुशी
फिल्म आर राजकुमार की सफलता ने शाहिद कपूर के चेहरे पर दोबारा हंसी लौटा दी है. शाहिद ने घर पर फिल्म की सफलता की पार्टी दी. खास बात यह थी कि यह स्टाफ के लिए रखी गयी थी. जी हां, चर्चा है कि शाहिद ने दोस्तों को पार्टी देने के बाद अपने साथ काम कर […]
फिल्म आर राजकुमार की सफलता ने शाहिद कपूर के चेहरे पर दोबारा हंसी लौटा दी है. शाहिद ने घर पर फिल्म की सफलता की पार्टी दी. खास बात यह थी कि यह स्टाफ के लिए रखी गयी थी. जी हां, चर्चा है कि शाहिद ने दोस्तों को पार्टी देने के बाद अपने साथ काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अलग पार्टी रखी. सूत्रों के मुताबिक, शाहिद अपने स्टाफ के लिए गेट-टू-गेदर रखना चाहते थे. यह स्टाफ उनके साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं.