”किंग खान” के साथ सेट पर पहुंचीं सनी लियोन तो…
मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्री सनी लियोनी नई फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ एक ‘आइटम नंबर’ पर थिरकते नजर आने वालीं हैं जिसका इंतजार सभी को है. इस संबंध में सनी का कहना है कि उनके लिए यह केवल एक सपना पुरा होने जैसा ही नहीं है बल्कि यह उनके जीवन में हुई घटना […]
मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्री सनी लियोनी नई फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ एक ‘आइटम नंबर’ पर थिरकते नजर आने वालीं हैं जिसका इंतजार सभी को है. इस संबंध में सनी का कहना है कि उनके लिए यह केवल एक सपना पुरा होने जैसा ही नहीं है बल्कि यह उनके जीवन में हुई घटना के सबसे अच्छे पल में से एक है. सनी ने कहा कि शाहरुख के साथ ‘आइटम नंबर’ करना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है. हर अभिनेत्री किंग खान के साथ काम करना चाहती है. मुझे यह गौरव प्राप्त हुआ और इस पर मुझे खुशी के साथ-साथ गर्व भी है.
फिल्म रईस में सनी ‘कुर्बानी’ के गाने ‘लैला ओ लैला’ पर थिरकतीं नजर आने वाली हैं. पिछले दिनों ही इस गाने की शूटिंग पूरी की गई है, जिसको लेकर सनी काफी उत्साहित थीं. सनी ने कहा कि शाहरुख बहुत ही अच्छे इंसान हैं. वह बेहद पेशेवर भी हैं.
सनी ने कहा कि सेट पर मैं सबसे ज्यादा खुश थी. मैं और शाहरुख साथ में स्क्रीन पर थे. मेरे लिये यह पहला मौका था, जब मैंने ऐसा देखा. पहला सीन मेरे लिए बहुत ज्यादा भावुक करने वाला क्षण था. मेरे लिए अपनी भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल था. मैं लगातार सेट पर कह रही थी कि ओह गॉड… मेरा पहला शॉट उनके साथ… थैंक्यू.’
आपको बता दें कि ‘रईस’ एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान नजर आएंगी. फिल्म को निर्देशित राहुल ढोलकिया ने किया है जो ईद के मौके पर रिलीज होगी.