छठी क्लास से ही डेटिंग कर रही है आलिया भट्ट
फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली और निर्माता-निर्देशक हेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने बताया कि वे छठी कक्षा से ही डेटिंग कर रही हैं.आलिया ने लोकप्रिय टॉक शो`कॉफी विद करन`में कहा कि मैंने छठी कक्षा में डेटिंग शुरू की. वह वास्तव में डेटिंग नहीं थी. हम सिर्फ कक्षा […]
फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली और निर्माता-निर्देशक हेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने बताया कि वे छठी कक्षा से ही डेटिंग कर रही हैं.आलिया ने लोकप्रिय टॉक शो`कॉफी विद करन`में कहा कि मैंने छठी कक्षा में डेटिंग शुरू की. वह वास्तव में डेटिंग नहीं थी. हम सिर्फ कक्षा के पार से एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराया करते थे.
आलिया ने कहा कि वह वास्तव में डेटिंग नहीं थी. हम सिर्फ कक्षा के पार से एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराया करते थे.आलिया आगे इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ में रणदीप हुड्डा संग दिखेंगी. वहीं, अभिषेक वर्मन की ‘2 स्टेट्स’ में वह अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी.