‘द जंगल बुक” को यूए सर्टिफिकेट, फिर विवादों में फंसा सेंसर बोर्ड

मुंबई : डिजनी की बाल फिल्म ‘द जंगल बुक’ को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है जिसके बाद बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर बवाल शुरु हो गया है. लोगों को यह निर्णय नहीं भाया और उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को हरी झंडी दिखाने को लेकर संवेदनहीन रुख अपनाने का आरोप लगाया. भारत स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 10:41 AM

मुंबई : डिजनी की बाल फिल्म ‘द जंगल बुक’ को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है जिसके बाद बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर बवाल शुरु हो गया है. लोगों को यह निर्णय नहीं भाया और उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को हरी झंडी दिखाने को लेकर संवेदनहीन रुख अपनाने का आरोप लगाया.

भारत स्थित रडयार्ड किपलिंग की कहानियों पर आधारित ‘द जंगल बुक’ एक अमेरिकी रोमांचित साहसिक फिल्म है, जिसके निर्देशक जॉन फेवरिओ हैं. इस फिल्म को जस्टिन मार्क्स ने लिखा है तथा इसके निर्माता वाल्ट डिजनी पिक्चर्स हैं.

लेकिन यूए सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि फिल्म को देखने के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की जरुरत है. यह फिल्म कल यहां रिलीज होगी, जबकि अमेरिका में यह फिल्म एक सप्ताह बाद रिलीज होगी.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पिछले साल जेम्स बांड की फिल्म ‘स्पेक्टर’ में एक ‘किस’ की अवधि को कम करके बडा विवाद खडा कर दिया था, लेकिन ‘द जंगल बुक’ फिल्म को बहुत डरावनी होने के चलते यूए सर्टिफिकेट दे दिया गया.

बॉलीवुड फिल्म निर्माता भट्ट ने एक अवार्ड समारोह के दौरान कहा, ‘वह (‘द जंगल बुक’ को यू:ए सर्टिफिकेट मिलना) बताता है कि यह देश कितना बावला हो गया है. हमने विवेक खो दिया है. ऐसा कहने के लिए मुझे खेद है. यदि ‘जंगल बुक’ को यूए सर्टिफिकेट मिल रहा है, तब तो सरकार को सीबीएफसी के बारे में कुछ गंभीरता से विचार करना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘यदि आप मुझसे पूछते हैं कि क्या सीबीएफसी को कूडेदान में फेंक देना चाहिए, तो मेरा मानना है कि वह सीबीएफसी के लिए सही जगह है.’

जब यूए सर्टिफिकेट दिए जाने पर सीबीएफसी प्रमुख पहलाज निहलानी द्वारा दिए गए तर्क के बारे में पूछा गया, तो भट्ट ने बताया, ‘मैं निहलानी के बारे में नहीं बोल रहा हूं वह तो केवल उन लोगों की कठपुतली हैं, जिन्होंने उन्हें सीबीएफसी प्रमुख बनाया है. इसमें कुछ विलक्षण सोच होनी चाहिए. यदि ‘जंगल बुक’ को यूए सर्टिफिकेट मिल सकता है, तो यह भारत के लिए लज्जा की बात है.’

Next Article

Exit mobile version